विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

शाहरुख खान से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऑफर की गई थी 'रईस'

शाहरुख खान से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऑफर की गई थी 'रईस'
शाहरुख खान की 'रईस' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल गुजार चुके हैं. शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'रईस' में पुलिस इंस्पेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नवाजुद्दीन ने इन 18 सालों में कई अहम और प्रभावशाली किरदार निभाए हैं. अपनी आगामी फिल्म 'हरामखोर' के प्रचार के दौरान नवाजुद्दीन ने कहा कि 'रईस' का ऑफर शाहरुख खान से पहले उनके पास आया था.

एनडीटीवी से खास बातचीत में नवाजुद्दीन ने बताया, 'मैंने 'रईस' में काम किया है इसमें मेरी को-स्टार श्वेता त्रिपाठी का बहुत बड़ा हाथ है. श्वेता ने एक दिन मुझे फोन करके पूछा कि क्या मैं राहुल ढोलकिया की फिल्म करना चाहूंगा? यह तब की बात है जब शाहरुख खान फिल्म से जुड़े भी नहीं थे.'

तो इसका मतलब क्या रईस आलम के किरदार के लिए वह ढोलकिया की पहली पसंद थे? इस पर नवाजुद्दीन ने कहा, 'इस बारे में मैं अभी कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं.' हालांकि उनके कुछ नहीं कहने से ही यह साफ हो गया कि वह क्या कहना चाहते थे. 'रईस' की स्क्रिप्ट और कहानी करीब चार साल की रिसर्च के बाद तैयार हुई है. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रईस, शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हरामखोर, Raees, Shahrukh Khan, Shah Rukh Khan, Nawazudddin Siddiqui, Haramkhor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com