विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

'रईस' : आखिर आ ही गई शाहरुख की 'लैला', रिलीज हुआ सनी लियोनी का 'लैला ओ लैला' गाना

'रईस' : आखिर आ ही गई शाहरुख की 'लैला', रिलीज हुआ सनी लियोनी का 'लैला ओ लैला' गाना
नई दिल्‍ली: नए साल में जनवरी में दो बड़ी फिल्‍में 'रईस' और 'काबिल' एक दूसरे से बॉक्‍स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही इन दोनों फिल्‍मों के दो आइटंम नंबरों की आपस में टक्‍कर शुरू हो गई है. फिल्‍म 'काबिल' का गाना 'हसीनों का दीवाना' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इस गाने में उर्वशी रौतेला नजर आ रही हैं. पिछले कई दिनों से 'रईस' के आइटम सॉन्‍ग 'लैला ओ लैला' की इंटरनेट पर काफी चर्चा थी क्‍योंकि इस गाने में सनी लियोनी नजर आने वाली हैं. बुधवार को आखिरकार फिल्‍म 'रईस' का यह गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ और इस गाने का इंतजार लाखों फैन्‍स की तरह खुद शाहरुख खान भी करते हुए दिखे.

इस वीडियो के रिलीज होने से कुछ घंटे पहले ही ट्विटर पर सनी लियोनी और शाहरुख खान का अजीब सा रोमांस शुरू हो गया था. सनी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि यह गाना आज रिलीज हो रहा है. इस पर जवाब में शाहरुख खान ट्वीट किया ' कब से खामोश हुए हो जाने जहां कुछ बोलो, क्‍या अभी और सितम ढाने को जी चाहता है. अब आ जाओ.' लेकिन इस पर सनी लियोनी भी खामोश नहीं रहीं और उन्‍होंने शाहरुख के ट्वीट का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया है. सनी लियोनी ने लिखा, 'थोड़ा और इंतजार करो मेरी जान, जल्‍द ही आ रही हूं मिस्‍टर किंग खान.'
 
यहां देखिए कि शाहरुख खान की इस बेचैनी का जवाब कैसे दिया सनी लियोनी ने अपने ट्वीट से.
 
यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने में सनी लियोनी काफी खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल यह गाना 1980 की फिल्‍म 'कुर्बानी' का है जो एक्‍ट्रेस जीनत अमान पर फिल्‍माया गया था. उस दौर के इस सुपरहिट गाने का रीमेक शाहरुख की फिल्‍म 'रईस' में देखने को मिलेगा जिसमें सनी लियोनी हैं.
 
sunny leone

 

पुरानी फिल्‍म में जहां इस गाने को जीनत अमान ने इस गाने को एक सिंगर के तौर पर गाया था, वहीं इसके रीमेक में सनी लियोनी इसपर थिरकती दिख रही हैं. खबर है कि क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखते हुए सबर्ब होटल ने सनी लियोनी को इस गाने पर लाइव डांस करने के लिए 4 करोड़ रुपये की पेशकश की है.



यहां देखें फिल्‍म 'रईस' में फिल्‍माये गए सनी लियोनी के गाना 'लैला ओ लैला' का वीडियो-



बता दें कि शाहरुख खान की 'रईस' और ऋतिक रोशन की 'काबिल' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतर रही हैं. दोनों फिल्‍मों के ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Raees, Shahrukh Khan, Sunny Leone, Sunny Leone Laila O Laila, Laila O Laila, Urvashi Rautela, Kabil, Hritik Roshan, सनी लियोनी आइटम नंबर, लैला ओ लैला, शाहरुख खान, उर्वशी रौतेला सारा जमाना, रईस, रईस बनाम काबिल, Boolywood News In Hindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com