
राधिका आप्टे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध का मुद्दा
कहा, पाक के कलाकारों को भारत में आकर काम करना चाहिए
उरी हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किया विरोध
हाल ही में आई फिल्म ‘पाच्र्ड’ में अभिनय को लेकर चर्चा में बनी हुईं राधिका भी इस बहस में शामिल हो गई हैं कि उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को यहां काम करने की इजाजत होनी चाहिए या नहीं.
घड़ियों के प्रसिद्ध ब्रांड ‘स्वाच’ के लांच के मौके पर इस बारे में जब राधिका से पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब कोई स्विस घड़ी कंपनी देश में आ सकती है और अपने कॉर्पोरेट स्टोर खोल सकती है तो मेरा मानना है कि पाकिस्तानी कलाकार को भी यहां आना चाहिए और भारत में काम करना चाहिए. यही मेरी राय है.’’
उरी हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी अदाकारों से भारत छोड़ने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर उनकी फिल्मों की शूटिंग रोकने की धमकी दी थी. उन्होंने भारतीय फिल्म जगत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग उठाई थी. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया को लेकर बॉलीवुड बंटा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राधिका आप्टे, बालीवुड, पाकिस्तानी कलाकार, Radhika, Radhika Apte Bollywood, Pakistani Artists Bollywood, Radhika Apte