मुंबई:
फिल्म 'रा.वन' में एनिमेशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी चारू खांडाल मुंबई के ओशीवारा में एक रोड एक्सीडेंड के बाद से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। एक पार्टी के बाद ऑटो से घर लौट रही चारू और उसकी बहन को एक तेज रफ्तार होंडा कार ने टक्कर मार दी थी।
बताया जा रहा है कि टक्कर के वक्त होंडा का चालक नशे में था जिस पर निगेटिव ड्राइविंग का मामला तो दर्ज किया गया लेकिन अदालत में उसे सिर्फ पांच हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई। चारू खांडाल ने ही शाहरुख की फिल्म 'रा. वन' की एनिमेशन टीम को लीड किया था। इस फिल्म के ही एनिमेशन इफेक्ट के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। अवार्ड के मिलने की खुशी में दी गई पार्टी के बाद घर लौटते वक्त चारू के साथ यह हादसा हो गया। हादसे में चारू को गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि टक्कर के वक्त होंडा का चालक नशे में था जिस पर निगेटिव ड्राइविंग का मामला तो दर्ज किया गया लेकिन अदालत में उसे सिर्फ पांच हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई। चारू खांडाल ने ही शाहरुख की फिल्म 'रा. वन' की एनिमेशन टीम को लीड किया था। इस फिल्म के ही एनिमेशन इफेक्ट के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। अवार्ड के मिलने की खुशी में दी गई पार्टी के बाद घर लौटते वक्त चारू के साथ यह हादसा हो गया। हादसे में चारू को गंभीर चोटें आई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ra.One Animator, Hit By Drunk Driver, Battles For Life, Charu Khandal, रा वन की एनिमेटर, सड़क दुर्घटना में घायल हुई चारू