विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

पंजाबी फिल्में हमेशा से मेरी पहली पसंद : सुरवीन चावला

पंजाबी फिल्में हमेशा से मेरी पहली पसंद : सुरवीन चावला
बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री सुरवीन चावला ने बताया है कि पंजाबी फिल्में हमेशा से उनकी पहली पसंद रही हैं। सुरवीन (32) 'धरती', 'टौर मित्तरां दी', 'साडी लव स्टोरी', 'सिंह वर्सेज कौर', 'लकी दी अनलकी स्टोरी' और 'डिस्कों सिंह' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

सुरवीन ने बताया, "मैं बहुत खुश हूं और पंजाबी फिल्मों में बदलाव का एक हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रही हूं। पंजाबी फिल्में हमेशा से मेरी पहली पसंद रही हैं।" 'हेट स्टोरी 2' की अभिनेत्री ने कहा, "मैं यहां से हूं और यह मेरा पहला प्यार बनने जा रहा है। मैं इसमें उतना योगदान करती हूं, जितना कर सकती हूं और यह सही भूमिकाओं पर निर्भर करता है।"

सुरवीन वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक '24' के दूसरे सत्र में अनिल कपूर के साथ नजर आ रही हैं और वह जल्द ही 'झलक दिखला जा' में दिखाई देंगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरवीन चावला, बॉलीवुड, पंजाबी फिल्‍में, हेट स्टोरी 2, Surveen Chawla, Bollywood, Punjabi Films, Hate Story 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com