पुल्कित सम्राट और यामी गौतम (फाइल फोटो)
मुंबई:
पिछले दिनों अभिनेता पुल्कित सम्राट का उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा के साथ रिश्ता टूटा और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। पुल्कित का रिश्ता टूटने का ज़िम्मेदार ठहराया गया यामी गौतम को और कहा गया कि यामी और पुल्कित की बढ़ती नज़दीकियों की वजह से पुल्कित का उनकी पत्नी से तलाक हुआ।
हालांकि पुल्कित ने मीडिया की ख़बरों को गलत बताया और सफ़ाई देते हुए कहा कि तलाक़ की वजह यामी नहीं है। रोहिरा और वो एक दूसरे के लिए नहीं बने थे, इसलिए उनके बीच तलाक हो गया। अब ख़बर आ रही है कि यामी और पुल्कित साथ में रहने लगे हैं और इनका प्यार परवान चढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि पुल्कित और यामी मुम्बई के गोरेगांव इलाके में एक साथ रह रहे हैं।
पुल्कित और यामी के बीच बढ़ती नज़दीकियों की खबरें शुरू हुई थीं फ़िल्म 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान और तभी से पुल्कित और उनकी पत्नी के बीच अनबन की भी खबरें आने लगी थीं। फ़िल्म 'सनम रे' की रिलीज़ होते-होते नतीजा ये निकला कि पुल्कित का तलाक हो गया। अगर वाकई में पुल्कित और यामी एक साथ रह रहे हैं तो ये साफ़ हो जाता है कि मीडिया की खबरें गलत नहीं थीं।
हालांकि पुल्कित ने मीडिया की ख़बरों को गलत बताया और सफ़ाई देते हुए कहा कि तलाक़ की वजह यामी नहीं है। रोहिरा और वो एक दूसरे के लिए नहीं बने थे, इसलिए उनके बीच तलाक हो गया। अब ख़बर आ रही है कि यामी और पुल्कित साथ में रहने लगे हैं और इनका प्यार परवान चढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि पुल्कित और यामी मुम्बई के गोरेगांव इलाके में एक साथ रह रहे हैं।
(रोहिरा और पुल्कित)
पुल्कित और यामी के बीच बढ़ती नज़दीकियों की खबरें शुरू हुई थीं फ़िल्म 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान और तभी से पुल्कित और उनकी पत्नी के बीच अनबन की भी खबरें आने लगी थीं। फ़िल्म 'सनम रे' की रिलीज़ होते-होते नतीजा ये निकला कि पुल्कित का तलाक हो गया। अगर वाकई में पुल्कित और यामी एक साथ रह रहे हैं तो ये साफ़ हो जाता है कि मीडिया की खबरें गलत नहीं थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं