अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म के निर्माता रवि श्रीवास्तव को मदद की पेशकश की है जो अस्वस्थ चल रहे हैं. श्रीवास्तव 1991 में आई ‘द्वारपाल’ के निर्माता थे जो अक्षय की साइन हुई पहली फिल्म थी. हालांकि यह फिल्म नहीं बन सकी और फिर अक्षय ने ‘सौगंध’ के साथ अभिनय के करियर की शुरुआत की.
49 वर्षीय अक्षय ने ट्विटर पर अस्वस्थ निर्माता से जुड़े एक लेख को साझा करने वाले एक फॉलोअर के जवाब में लिखा, 'हां सर, मेरी टीम ने उनसे संपर्क किया है. उनका ध्यान रखा है.' श्रीवास्तव ने अक्षय को ‘सौगंध’ फिल्म में काम दिलाने में मदद की थी.
खबरों के मुताबिक श्रीवास्तव किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें प्रतिरोपण के लिए पैसों की जरूरत है. फिलहाल वह बेड रेस्ट पर हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
49 वर्षीय अक्षय ने ट्विटर पर अस्वस्थ निर्माता से जुड़े एक लेख को साझा करने वाले एक फॉलोअर के जवाब में लिखा, 'हां सर, मेरी टीम ने उनसे संपर्क किया है. उनका ध्यान रखा है.' श्रीवास्तव ने अक्षय को ‘सौगंध’ फिल्म में काम दिलाने में मदद की थी.
खबरों के मुताबिक श्रीवास्तव किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें प्रतिरोपण के लिए पैसों की जरूरत है. फिलहाल वह बेड रेस्ट पर हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, पहला ब्रेक, प्रोड्यूसर, पैसों की जरूरत, रवि श्रीवास्तव, Akshay Kumar, First Break, Producer, Need Money, Ravi Srivastava