विज्ञापन
This Article is From May 26, 2017

प्रियंका चोपड़ा का प्रोडक्‍शन हाउस 6 फिल्‍में लेकर पहुंचा कान फिल्‍म फेस्टिवल

कान फिल्‍म फेस्टिवल में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा पहुंची हैं, जो इस प्रोडक्‍शन हाउस की डायरेक्‍टर हैं. उन्होंने पर्पल पेबल पिक्चर्स की सिक्कम पर बनी नई फिल्म ‘पाहुना’ के पहले लुक को जारी किया.

प्रियंका चोपड़ा का प्रोडक्‍शन हाउस 6 फिल्‍में लेकर पहुंचा कान फिल्‍म फेस्टिवल
प्रियंका चोपड़ा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'बेवॉच' में नजर आने वाली हैं.
नई दिल्‍ली: कान में चल रहे कान फिल्‍म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय और सोनम कपूर के अलावा प्रियंका चोपड़ा की मां भी नजर आ रही हैं. इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्‍म 'बेवॉच' के प्रमोशन में लगी प्रियंका चोपड़ा के प्रोड्क्शन हाउस पर्पल पेब्बल ने 70वें कान फिल्म उत्सव में कम से कम आधा दर्जन फिल्मों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है जिन पर काम चल रहा है. कान फिल्‍म फेस्टिवल में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा पहुंची हैं, जो इस प्रोडक्‍शन हाउस की डायरेक्‍टर हैं. उन्होंने पर्पल पेबल पिक्चर्स की सिक्किम पर बनी नई फिल्म ‘पाहुना’ के पहले लुक को जारी किया. इस फिल्म की लेखक और निर्देशक पाखी ए टायरवाला हैं. यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होनी है.

प्रियंका का यह प्रोडक्‍शन हाउस भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्‍में बना रहा है. प्रियंका के प्रोडक्‍शन हाउस के तहत बनी पहली मराठी फिल्‍म 'वेंटलेटर' को काफी पसंद किया गया और साथ ही इस कॉमेडी फिल्‍म को इस साल हुए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में तीन पुरस्‍कार दिए गए. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के इस प्रोडक्‍शन हाउस ने हाल ही ने पिछले साल पंजाबी फिल्‍म 'सरवन' भी रिलीज की थी.
 
 
भारतीय पवेलियन की ओर से 'पाहुना' का पहला लुक जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मधु ने कहा, ' हम ‘वेंटिलेटर’ की कामयाबी से वैश्विक स्वतंत्र सिनेमा की बड़ी व्यापक दुनिया में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं.' फिल्म समूचे सिक्कम पर प्रकाश डालती है और कनिष्ठ क्रू के तौर पर स्थानीय कौशल का इसमें इस्तेमाल किया गया है. यह फिल्म तीन बच्चों पर आधारित है जो नेपाल में माओवादी हिंसा से बचने के लिए भाग गए थे और अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे.

उन्होंने कहा कि सिक्कम में शूाटिंग करना एक चुनौती थी क्योंकि वहां पर फिल्म उद्योग नहीं होने की वजह से राज्य में साजो सामान की कमी थी लेकिन सरकार फिल्म में सहायता करने के लिए आगे आई. उन्होंने कहा कि फिल्म पोस्ट प्रॉड्क्शन के दौर में है. यह दशहरे से पहले रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी. हम सिक्कम में फिल्म का प्रीमियर करेंगे.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com