विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

प्रियंका चोपड़ा ने अपने जन्मदिन की रात की तुलना किस त्योहार से की, देखें-पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा ने अपने जन्मदिन की रात की तुलना किस त्योहार से की, देखें-पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा का 18 जुलाई को जन्मदिन था... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को 34 साल की हो गईं। इन दिनों वह न्यूयॉर्क में हैं और उनका जन्मदिन वहां धूमधाम से मनाया गया। इस धूमधाम से कि प्रियंका बाग बाग हो गईं। क्वान्टिको टीवी सीरीज की शूटिंग के अपने बेहद बिजी शेड्यूल से जब वह घर लौटीं तब उनके कमरे में फूलों के गुलदस्ते, तोहफे और गुब्बारों के ढेर तो थे ही और केक भी खूब रखे हुए थे। प्रियंका ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के जरिए प्रियंका ने यह भी लिखा कि जब वह घर लौटी थीं तो केवल एक ट्री (पेड़) मिसिंग था, नहीं तो यह एकदम क्रिसमस नाइट होती!

ये तस्वीरें देखकर तो ऐसा लगता है कि न्यूयॉर्क शहर जब जन्मदिन मनाता है तो ऐसे शानदार तरीके से मनाता है कि बर्थडे बॉय या गर्ल अपने आप को बेहद स्पेशल महूसस करने लगें... है तो यह बढ़िया बात ही। तोहफों के बीच हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी शान से लहरा रहा है...

 


इस पोस्ट में प्रियंका ने लिखा- ऐसा लगता है कि यह क्रिसमस की सुबह है... जबकि यह तो जन्मदिन की रात है। आप सबको बहुत बहुत शुक्रिया कि आपने इतनी भावनाओं से भरे हुए मेसेज और तोहफे भेजे। ऐसा लग रहा है कि न जाने कितना प्यार मिल गया है। सेट पर 16 घंटे बिताने के बाद मैं खुद को खुशकिस्मत और शुक्रगुजार महसूस कर रही हूं। मैं जो भी हूं, आप सबकी वजह से हूं।
 
 
 

بريانكا تشوبرا في حفلة عيد ميلادها#priyankachopra #بوليوود

A photo posted by ريحة المرتاحة(@re7h_mrta7h) on

 

... #nofilterneeded #birthdayweekend

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

 

And it continues.... #birthdayweekend

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Priyanka Chopra, Priyanka Chopra Birthday, Quantico, प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा जन्मदिन, क्वांटिको, इंस्टाग्राम, Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com