विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के को-स्‍टार ड्वेन जॉनसन को ट्विटर पर दी जन्‍मदिन की बधाई

प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के को-स्‍टार ड्वेन जॉनसन को ट्विटर पर दी जन्‍मदिन की बधाई
नई दिल्‍ली: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'बेवॉच' के अपने सह अभिनेता ड्वेन जॉनसन को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें सभी के लिए प्रेरणादायक बताया. प्रियंका ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर ड्वेन के साथ 89वें अकादमी अवॉर्ड्स के समय की अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 'जन्मदिन मुबारक ड्वेन जॉनसन. आप एक शानदार व्यक्ति हैं. आप अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणादायक हैं.' प्रियंका ने लिखा, 'आपको बेहद प्यार और खुशियां मिलें.'

प्रियंका के अलावा एक्‍टर वरुण धवन ने भी 'नंबर वन हीरो' कहते हुए ड्वेन जॉनसन को जन्‍मदिन की बधाई दी है. वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैप्‍पी बर्थ डे रॉक. आप लाखों के लिए हमेशा नंबर 1 हीरो और प्रेरणा की वजह रहेंगे. आपके लंबे जीवन की शुभकामनाएं.'
 

प्रियंका और ड्वेन आगामी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में साथ नजर आएंगे. फिल्म 1990 के दशक के इसी नाम के लोकप्रिय टीवी शो पर आधारित है और इसमें जैक एफ्रन भी हैं. प्रियंका फिल्म में विक्टोरिया नामक एक नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी. पिछले हफ्ते ही ड्वेन जॉनसन ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए उन्‍हें इस फिल्‍म के लिए एकदम सही चॉइस बताया.
 


पिछले ही दिनों न्‍यूयॉर्क से वापस आने वाली प्रियंका चोपड़ा सोमवार रात न्‍यूयॉर्क में मेटा गाला के रेड कारपेट पर नजर आईं. प्रियंका ने यहां ब्राउन बॉलगाउन में शिरकत की, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. प्रियंका अमेरिकल टीवी सीरीज 'क्‍वांटिको' में मुख्‍यभूमिका निभाती नजर आ रही हैं. प्रियंका कई अमेरिकल टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं और इन दिनों वेस्‍ट में काफी चर्चित हो रही हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: