विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

अपनी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म से परेशानी नहीं : प्रियंका

अपनी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म से परेशानी नहीं : प्रियंका
मुंबई:

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म से कोई परेशानी नहीं है पर इसे सही समय पर बनाया जाना चाहिए।

चर्चा है कि असीम मर्चेंट प्रियंका की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा जाता हैं कि असीम प्रियंका के मॉडलिंग के दिनों में उनके दोस्त थे।

असीम आखिरी बार सलमान खान की ‘वांटेड’ में एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। प्रियंका पर बनने वाली फिल्म के साथ वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखेंगे।

31 साल की प्रियंका ने कहा, अच्छा लगा यह जानकर कि लोग मेरी जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी बड़ी अदाकारा हूं कि कोई मेरी जिंदगी पर फिल्म बनाए। अभी तो बहुत कुछ रह गया है मेरी जिंदगी में पाने को, इसलिए जब मैं 40 की हो जाउं और तब कोई यह फिल्म बनाए तो बेहतर है। फिलहाल प्रियंका भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, असीम मर्चेंट, प्रियंका के जीवन पर फिल्म, Priyanka Chopra, Aseem Merchant