विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

2016 ऑस्कर समारोह के लिए खास तैयारी कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा

2016 ऑस्कर समारोह के लिए खास तैयारी कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: साल 2016 ऑस्कर समारोह प्रियंका चोपड़ा के लिए यादगार होगा। अकादमी अवार्ड्स में प्रियंका का नाम जबसे ऑस्कर प्रेजेंटर की लिस्ट में जारी हुआ है तबसे एक ही टेंशन सताए जा रही है कि ऑस्कर जैसे खासमख़ास मौके पर पहने तो क्या पहने! किसी भी एक्टर के लिए ऑस्कर में प्रेजेंटर बनना बहुत गर्व की बात मानी जाती है और हर नाम बड़ी सोचविचार के बाद अकादमी का पैनल तय करता है।

दुनियाभर के एंटरटेनमेंट जगत से बड़े-बड़े नामों से कुछ लकी शख्सियतों को यह मौका मिलता है और 2016 में यह मौका प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगा और जाहिर है ऐसे मौके पर सब की नज़र रहेगी कि देसी गर्ल क्या पहनेंगी? क्या भारतीय लिबास होगी प्रियंका की चॉइस या फिर विदेशी ड्रेस?

प्रियंका पर अभी से प्रेशर है कि ऑस्कर जैसे कार्यक्रम में पहली बार एक भारतीय को यह मौका मिला है इसलिए प्रियंका को देसी  ड्रेस पहननी चाहिए। वहीं प्रियंका का कहना है कि वह भारतीय हैं और भारत से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन ड्रेस और इस पर मुहर लगाने के लिए उन्हें कोई लिबास पहनकर साबित करने की ज़रूरत नहीं है।

'मैं भारतीय हूं... मेरे खून में भारत है... लेकिन एक ड्रेस पहन के या न पहन के मेरे देशप्रेम को नहीं आँका जाना चाहिए..    ऑस्कर का यह मौका मेरे आज तक के काम का निचोड़ है और उस काम में भारतीयता झलकती है... तो उससे कपड़ों से साबित करने की या ठप्पा लगाने की ज़रूरत नहीं.'

प्रियंका के पर्सनल स्टाइलिस्ट उनकी ऑस्कर लुक पर काम शुरू कर चुके हैं। 'जो भी मैं पहनूंगी कुछ तो लोग कहेंगे, लेकिन मुझे कभी इन बातों से फर्क नहीं पढ़ता। मेरे स्टाइलिस्ट इंटरनेशनल डिजाइनर्स से बात कर रहे हैं और मेरे लिए परफेक्ट ऑउटफिट डिज़ाइन करेंगे। मुझे कोई डिज़ाइनर ब्रीफ नहीं देता। मेरी टीम मेरे साथ लम्बे समय से काम कर रही है और जानती है मेरा स्टाइल क्या है। मुझे क्या पसंद है। आखिर में मैं ही फैसला लूंगी कि मैं क्या पहनूंगी..'

प्रियंका का कहना है कि वह अपने डिज़ाइनर को क्रिएटिव इनपुट्स देती हैं और इस मौके पर भी दे रही हैं, 'मैं जानती हूं मुझे क्या चाहिए.. मुझ पर कौन सी ड्रेस अच्छी लगेगी.. मैं कैसा दिखना चाहती हूं.. मुझसे बेहतर मेरी चॉइस और कौन जानेगा..? मैं लड़की हूं. तो जाहिर है कि चॉइस होंगी.. लड़कियों को ऑपशंस पसंद आते हैं.. चॉइस होनी चाहिए कपड़ों में.. पर आखिर में मेरा सबसे ख़ास एक्सेसरी होगा मेरा कॉन्फिडेंस.. जो मैं हमेशा अपने साथ लेकर चलती हूं.. ऑस्कर्स में भी मेरा कॉन्फिडेंस मेरा सबसे ख़ास एक्सेसरी होगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, ऑस्कर 2016, प्रियंका के डिजाइनर, Priyanak Chopra, Oscars 2016, Designers Of Priyanka Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com