विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी बनीं कॉन्सर्ट का हिस्सा, पिता निक जोनस संग तस्वीरें आईं सामने

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस, मां मधु चोपड़ा और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं इन खास तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी बनीं कॉन्सर्ट का हिस्सा, पिता निक जोनस संग तस्वीरें आईं सामने
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी के साथ तस्वीरें आई सामने
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं अपने फैंस को अपनी पर्सनल और प्रॉफेशनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आपको एक्ट्रेस की बेटी मालती संग मस्ती और उनकी मां के मेकअप सेशन की झलक के अलावा निक जोनस संग उनकी कपल तस्वीरें देखने को मिलेंगी. इन्हें देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.  

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति और सिंगर निक जोनास की फैमिली के लिए बीती रात धमाल साबित हुआ है, जिसका अंदाजा उनकी इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है. दरअसल, जोनस ब्रदर्स ने लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में कॉन्सर्ट किया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने भी बेटी मालती मैरी जोनस के साथ एंट्री की.

निक जोनस ही नहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी बेटी मालती मैरी, मां मधु चोपड़ा और पति के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें शुरु की कुछ तस्वीरों में कपल अपने स्टाइलिश आउटफिट में पोज देता हुआ नजर आ रहा है. जबकि इसके बाद वाली तस्वीरों में जहां एक्ट्रेस मां के साथ पोज देते हुए तो वहीं एक साल की बेटी के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इन तस्वीरों में आखिरी की कुछ तस्वीर में निक को स्टेज पर मालती मैरी सिर पर हेडफोन लगाए पिता की गोद में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों पर फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कर दी है. 

"किसी और का मुझे..." - गलती से सालगिरह की बधाई देने पर पैपराजी से बोले Vicky Kaushal

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: