विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

बेहद खूबससूरत हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के वेकेशन की तस्वीरें, बेटी मालती मैरी की झलक देख फैंस दे बैठेंगे दिल

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मालती मैरी जोनस के साथ एक खूबसूरत पिक पोस्ट की है. इस पिक में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी को गोदी में लेकर लंदन की सड़कों पर घूमने निकली हैं.

बेहद खूबससूरत हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के वेकेशन की तस्वीरें, बेटी मालती मैरी की झलक देख फैंस दे बैठेंगे दिल
प्रियंका चोपड़ा की वेकेशन फोटो पर टिक जाएंगी फैंस की निगाहें
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की फेवरेट देसी गर्ल रही हैं तो उनकी बिटिया मालती मैरी जोनस भी क्यूटनेस में सोशल मीडिया की फेवरेट है. जो हैं तो नन्हीं सी लेकिन अपनी अठखेलियों से सबका दिल जीत लेती हैं. वैसे दिल जीतने में निक जोनस भी कम नहीं है. जो ये जानते हैं कि बर्थडे पर अपनी वाइफ का दिल कैसे जीतना है और उन्हें कैसे इंप्रेस करना है. लंदन में छुट्टियां मना रहे जोनस फैमिली की लंदन डायरी में ऐसी एक से बढ़ कर एक पिक हैं, जो उनके रिश्ते की खूबसूरती बयां करती हैं साथ ही उनके खूबसूरत लम्हों से जुड़ने का मौका भी देती हैं.

सुपरमून से अट्रैक्ट हुईं मालती

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मालती मैरी जोनस के साथ एक खूबसूरत  पिक पोस्ट की है. इस पिक में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी को गोदी में लेकर लंदन की सड़कों पर घूमने निकली हैं.

निक ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

इस ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें निक  जोनस ने भी शेयर की हैं. जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांटिक होते तो दिख ही रहे हैं. मालती मैरी जोनस के साथ भी पानी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. निक जोनस की तस्वीरें देखकर ये अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि जोनस फैमिली की बीच वेकेशन काफी जबरदस्त रही. जहां प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे भी जोर शोर से मनाया गया.

यॉच पर दिखा रूमानी अंदाज

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कभी पीडीए में पीछे नहीं रहे. बर्थडे के मौके पर भी निक जोनस ने एक ऐसी ही खूबसूरत और प्यार भरी तस्वीर के साथ प्रियंका चोपड़ा को विश किया था. जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ  यॉच में बड़े रूमानी अंदाज में बैठे हैं. प्रियंका चोपड़ा के बर्थ डे पर इस पिक को पोस्ट करते हुए निक जोनस ने लिखा कि मैं तुम्हें सेलिब्रेट करना पसंद करता हूं.

रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Priyanka Chopra, Nick Jonas, प्रियंका चोपड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com