बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा की फाइल फोटो
टोरोंटो:
बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा इस साल 15 अगस्त को यहां होने वाले मिस इंडिया-कनाडा पैजंट की मुख्य अतिथि होंगी। इस साल ब्यूटी पैजंट (सौंदर्य प्रतियोगिता) की रजत जयंती है, जो एयर कनाडा के सहयोग से शेवरोलेट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रीति मिस इंडिया-कनाडा की विजेता को ताज पहनाएंगी।
इंडो-कनाडा गर्ल्स से चुनी गईं 16 प्रतियोगी मैदान में हैं, जो खूबसूरत ताज और कई पुरस्कारों की होड़ मे हैं। यह भारतीय और कनाड़ा कि संस्कृतियों का मिश्रण है, ब्यूटी पैजंट के जज प्रतियोगियों को उनके डांस परफॉर्मेस, इवनिंग गाउन और सवालों के जवाब से जज किया जाएगा। एयर कनाडा पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए लोग अपने पसंदीदा प्रतिभागियों को 14 अगस्त तक चुन सकते हैं।
इससे पहले देवा आनंद, हेमा मालिनी, रवीना टंडन, और आफताब शिवदासानी सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस ब्यूटी कॉटेस्ट के मुख्य अतिथि रह चुके हैं।
इंडो-कनाडा गर्ल्स से चुनी गईं 16 प्रतियोगी मैदान में हैं, जो खूबसूरत ताज और कई पुरस्कारों की होड़ मे हैं। यह भारतीय और कनाड़ा कि संस्कृतियों का मिश्रण है, ब्यूटी पैजंट के जज प्रतियोगियों को उनके डांस परफॉर्मेस, इवनिंग गाउन और सवालों के जवाब से जज किया जाएगा। एयर कनाडा पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए लोग अपने पसंदीदा प्रतिभागियों को 14 अगस्त तक चुन सकते हैं।
इससे पहले देवा आनंद, हेमा मालिनी, रवीना टंडन, और आफताब शिवदासानी सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस ब्यूटी कॉटेस्ट के मुख्य अतिथि रह चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं