विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

शादी के बाद प्रीति जिंटा ने ट्वीट की चूड़े में सेल्फी

शादी के बाद प्रीति जिंटा ने ट्वीट की चूड़े में सेल्फी
लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने चूड़े के साथ अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रीति पिछले महीने अमेरिका के रहने वाले जीन गुडएनफ के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। प्रीति ने रविवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक चैट की, जिसमें उनके प्रशंसकों ने उनकी जिंदगी की नई पारी के बारे में पूछा।

बॉलीवुड की 'जारा' ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की, जिसमें उनका चूड़ा और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान झलक रही है।
प्रीति ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'आप लोग पूछ रहे हैं, तो बता दूं कि शादीशुदा होने में अलग बात सिर्फ कुछ सप्ताहों के लिए चूड़ा पहनना है।'

प्रीति का नाम शादी से पूर्व बांबे डाइंग कंपनी के वारिस नेस वाडिया के साथ जुड़ा था। दोनों ने फरवरी 2005 से मई 2009 तक एक-दूसरे को डेट किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनेत्री, प्रीति जिंटा, सेल्फी, सोशल मीडिया, ट्विटर, चूड़ा, Preity Zinta, Choora, Selfie, Marriage, Twitter