विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2013

प्रीति जिंटा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

प्रीति जिंटा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी
मुंबई: महानगर में अंधेरी की मेट्रोपोलिटन अदालत ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खिलाफ चेक बाउन्स होने के मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

प्रीति के वकील रत्नेश्वर झा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘अदालत ने आज जिंटा के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।’ झा ने कहा कि उन्होंने अदालत से कहा कि जिंटा देश के बाहर हैं, लेकिन इसके बावजूद अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

झा ने कहा, ‘हम वारंट को निरस्त करवाने के लिए अदालत जाएंगे या रिट दायर करने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं।’

चेक बाउन्स होने का मामला फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ के संवाद लेखक अब्बास टायरवाला ने 18.9 लाख रुपये का चेक बाउन्स होने के बाद दायर किया है। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित हुई थी।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रीति जिंटा पर अदालत में पेश नहीं होने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया था और आज अदालत में हाजिर नहीं होने पर गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति जिंटा, चेक बाउंस, गैर-जमानती वारंट, Preity Zinta, Cheque Bounce, Non Bailable Warrant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com