मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे को मुंबई के उपनगरीय मीरा रोड इलाके में शुक्रवार रात को कथित तौर पर सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस को शिकायत मिली की दो एक पार्क के पास अश्लील हरकतें कर रहे हैं। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो उन्होंने पूनम पांडे को पार्क के निकट एक कार के बाहर पाया। पूनम के आसपास छोटी भीड़ जमा हो गई थी।
उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उनके खिलाफ धारा 110 (सार्वजनिक रूप से अश्लील व्यवहार करना) और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के सेक्शन 117 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूनम पांडे को कड़ी चेतावनी के बाद पुलिस ने रिहा कर दिया।
पूनम पांडे साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने घोषणा की कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह न्यूड हो जाएंगी। पूनम पांडे को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'नशा' में देखा गया, जिसके उत्तेजक पोस्टरों को लेकर काफी बवाल हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं