विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

आसाराम का किरदार निभाना मेहनत वाला काम : अर्जुन रामपाल

आसाराम का किरदार निभाना मेहनत वाला काम : अर्जुन रामपाल
फाइल फोटो
मुंबई: फिल्मकार प्रकाश झा ने विवादास्पद गुरु आसाराम बापू से प्रेरित होकर फिल्म 'सत्संग' बनाने का निश्चय किया है। फिल्म के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिनेता अजय देवगन, अर्जुन रामपाल या मनोज वाजपेई में से कोई एक आसाराम की भूमिका निभा सकता है।

जब एक कार्यक्रम के दौरान अर्जुन से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे भी इस खबर के बारे में आज सुबह ही अखबारों के जरिये पता चला है। इससे ज्यादा मुझे कुछ पता नहीं।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, मुझे लगता है कि आसाराम बापू का किरदार निभाने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। सचमुच मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी आसाराम बापू बनने के लिए।

खबर है कि 'सत्संग' आसाराम पर हालिया दर्ज अपराधिक मामलों पर भी प्रकाश डालेगी। बताते चलें कि आसाराम पर भारतीय दंड संहिता और यौन उत्पीड़न से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम के तहत कई गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक 16 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन रामपाल, सत्संग, आसाराम पर फिल्म, Arjun Rampal, Asaram Bapu, Film On Asaram