विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

PHOTOS: उर्वशी रौतेला ने किस बॉलीवुड एक्टर को बताया अगली पीढ़ी का एक्शन हीरो

PHOTOS: उर्वशी रौतेला ने किस बॉलीवुड एक्टर को बताया अगली पीढ़ी का एक्शन हीरो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री (मिस इंडिया यूनिवर्स-2012) उर्वशी रौतेला ने अपने सह कलाकार विद्युत जामवाल की तारीफ करते हुए उन्हें अगली पीढ़ी का एक्शन हीरो बताया. म्यूजिक वीडियो 'गल बन गई' के बुधवार को लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, 'विद्युत मेरे अब तक के सबसे अच्छे सह कलाकार हैं.'
 
 
उर्वशी ने कहा, 'वह बहुत ही सहयोगी तथा शानदार अभिनेता हैं. विद्युत मुझे अगली पीढ़ी के एक्शन हीरो लगते हैं, जो बहुत ही पेशेवर और मेहनती हैं. मुझे लगता है कि एक्शन फिल्मों का बादशाह बनने से उनकी मांग बढ़ी है. जिस तरह का एक्शन वह करते हैं, मुझे बेहद पसंद है.'
 
'गल बन गई' लोकप्रिय गायक सुखबीर के पुराने गीत पर बना नया संस्करण है. विद्युत जामवाल और उर्वशी रौतेला अभिनीत इस म्यूजिक वीडियो में गीत नेहा कक्कड़ और पंजाबी रैपर हनी सिंह ने गाए हैं और संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है.
 

अपने चरित्र को उर्वशी ने हॉलीवुड अभिनेत्रियों एंजेलिना जॉली और लारा क्रॉफ्ट से प्रेरित बताया. उर्वशी पिछली बार इन्द्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में दिखी थीं.
 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उर्वशी रौतेला, विद्युत जामवाल, म्यूजिक वीडियो, गल बन गई, एक्शन हीरो, Urvashi Rautela, Electric Jam-wall, Music Video, Gal Ban Gayi, Action Hero