
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक्शन फिल्मों के लिए उत्साहित हैं पूजा
'वन अंडर द सन' में कर रही हैं काम
'किलर पंजाबी' में आई थीं नजर

'विरासत' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली पूजा 2000 के बाद से सुर्खियों से दूर हैं। फिल्म उद्योग में अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं 'वन अंडर द सन' नामक हॉलीवुड फिल्म में हूं। इसका प्रीमियर कान्स में हुआ।

पूजा पिछले साल 'एबीसीडी 2' की और इस साल मैंने पंजाबी फिल्म 'किलर पंजाबी' की है। यह पूछे जाने पर कि वह बॉलीवुड में कब अपनी पूरी भूमिका में लौटेगी? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता। जब मुझे अच्छा किरदार मिलेगा तो निश्चित रूप से मैं वापस लौटूंगी।'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं