
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिलौरी' ने उत्तर भारत में की अच्छी कमाई
पहले दिन' फिलौरी' ने की 4.2 करोड़ की कमाई
फिल्म में पहली बार नजर आ रहे हैं अनुष्का और दिलजीत एक साथ
उन्होंने कहा, 'यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और सप्ताहंत में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह उपयुक्त है.' करीब 21 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस फिल्म ने केवल सेटेलाइट और संगीत अधिकारों से 12 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा एक भूत दुल्हन के किरदार में नजर आई हैं.
#Phillauri is best in North, ordinary elsewhere. Fri ₹ 4.02 cr. India biz... Needs SOLID numbers on Sat+Sun to register STRONG wknd total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2017
अनुष्का अपने इस किरदार से काफी खुश नजर आई हैं. फिल्म की रिलीज से कुछ पहले अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ' 'एक भूत का किरदार निभाना मजेदार रहा क्योंकि सामान्य तौर पर हर फिल्म में जीवित चरित्र का किरदार निभाना उबाऊ हो जाता है. आपको हमेशा कुछ अलग करते रहना चाहिए. अनुष्का ने मजाक में कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने भूतों के समुदाय का अच्छे से प्रतिनिधित्व किया है.'
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं