विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

टीवी सीरियल में अब कभी दिखाई नहीं देंगी 'सही पकड़े हैं' कहने वाली भाभीजी

टीवी सीरियल में अब कभी दिखाई नहीं देंगी 'सही पकड़े हैं' कहने वाली भाभीजी
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे अब किसी टीवी सीरियल में दिखाई नहीं देंगी। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो शो के प्रोड्यूसर्स और CINTAA को कोर्ट लेकर जाएंगी। शिल्पा ने यह भी कहा कि वह अब कभी भी टीवी की दुनिया में वापस नहीं लौटेंगी। इसलिए किसी को भी उन पर बैन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बैन लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया
इससे पहले बैन लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) के ऑनरेरी सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा है कि CINTAA के पास किसी भी एक्टर पर बैन लगाने का अधिकार नहीं है।

उधर, पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि शिल्पा शिंदे, अब कपिल शर्मा के शो में दिखाई देंगी, लेकिन इस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर ने कहा है कि विवाद खत्म होने के बाद शिल्पा शो में नजर आ सकती हैं। यानी अब यह भी साफ हो गया है कि शिल्पा अब इस सीरियल में दिखाई नहीं देंगी।

काफी खींचतान के बाद मामला CINTTA पहुंचा
बता दें कि भाभी जी घर पर हैं सीरियल की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली से विवाद के बाद शिल्पा ने सीरियल में काम करना छोड़ दिया था। दोनों के बीच काफी खींचतान के बाद मामला CINTTA पहुंचा। कहा तो यह भी जा रहा है कि CINTTA शिल्पा पर लाइफटाइम बैन लगा सकता है।

एसोसिएशन ने इससे पहले शिल्पा को शो पर लौटने के लिए कहा था, लेकिन एक्ट्रेस ने ये बात नहीं मानी। हालांकि, इस बीच एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी एक्टर सुशांत सिंह (सावधान इंडिया फेम) ने कहा कि इस तरह का कोई बैन नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि CINTAA के पास किसी को काम करने से रोकने का हक नहीं है।

शिल्पा का शो के प्रोड्यूसर और टीम के साथ फीस को लेकर था विवाद
बता दें कि 'भाभीजी घर पर हैं' सीरीयल की शुरुआत पिछले साल 2 मार्च को हुई थी। इसी शो में अपनी खास तरह की अदाकारी के कारण शिल्पा को काफी नाम मिला। शिल्पा का शो के प्रोड्यूसर और टीम के साथ फीस को लेकर विवाद चल रहा था। खबरें यह भी आई कि शिल्पा की मांग के बाद दो बार शिल्पा की फीस भी बढ़ाई गई थी, लेकिन वह फिर भी नाराज रहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिल्पा शिंदे, भाभी जी घर पर हैं, अंगूरी भाभी, CINTAA, बिनेफर कोहली, Shilpa Shinde, Bhabhi Ji Ghar Par Hain, Angoori Bhabhai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com