विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

आर्थिक तंगी और कैंसर के बीच पीपली लाइव के एक्टर सीताराम पांचाल ने छोड़ दी दुनिया

सीताराम पांचाल पान सिंह तोमर और जॉली एलएलबी-2 जैसी बड़ी फिल्मों में कई छोटे रोल कर चुके थे

आर्थिक तंगी और कैंसर के बीच पीपली लाइव के एक्टर सीताराम पांचाल ने छोड़ दी दुनिया
सीताराम पांचाल
नई दिल्ली: रूपहले पर्दे की दुनिया के पीछे का दर्द कोई नहीं जानता. ऐसी ही कुछ कहानी सीताराम पांचाल की भी है. जब भी वे परदे पर आए उन्होंने अपनी कला से सबका दिल जीतने की कोशिश की. लेकिन इस परदे के पीछे उनके साथ क्या हो रहा था कोई नहीं जानता. वे कितने बीमार थे और उनके आर्थिक हालात कितने खराब थे, इसके लिए उन्हें अपने फेसबुक का सहारा लेना पड़ा था. 
 
sitaram

किडनी और फेफड़ों के कैंसर से तीन साल तक जूझने के बाद आज उनका निधन हो गया. कैंसर की वजह से लंबे समय से वे बिस्तर पर ही थे. उन्होंने 1994 में बैंडिट क्वीन से करियर की शुरुआत की थी. लेकिन पीपली लाइव, पान सिंह तोमर, जॉली एलएलबी-2 और साहेब बीवी गैंगस्टर जैसी फिल्मों में काम से उन्हें खास पहचान मिली. 

54 वर्षीय इस कलाकार ने कल ही अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी. लेकिन वे लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहे थे. उनके फेसबुक एकाउंट के जरिये उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी गई थी. उन्होंने अपने एकाउंट पर लिखा थाः दोस्तों प्लीज मेरी मदद करो, मैं कैंसर से पीड़िता हूं, आपका कलाकार भाई, सीताराम पांचाल. सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने भी उनकी मदद के लिए अपील की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com