विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

'गोलमाल' के क्रेजी परिवार में शामिल हुईं परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन ने किया वेलकम

'गोलमाल' के क्रेजी परिवार में शामिल हुईं परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन ने किया वेलकम
परिणीति चोपड़ा 'गोलमाल 4' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.
नई दिल्ली: 'गोलमाल' सीरीज की अगली फिल्म की घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी कॉमिक टाइमिंग से आपको गुदगुदाती नजर आएंगी.

अभिनेता अजय देवगन ने परिणीति का परिवार में स्वागत करते हुए ट्वीट किया, 'गोलमाल के पागल परिवार में आपका स्वागत है परिणीति चोपड़ा.'
 
अजय के इस ट्वीट के जवाब में परिणीति ने लिखा, 'शुक्रिया, परिवार का हिस्सा बनने के लिए मैं उत्साहित हूं.'
 
परिणीति इन दिनों आयुषमान खुराना के साथ यशराज फिल्म्स की 'मेरी प्यारी बिंदू' और सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान के साथ होमी अदजानिया की 'तड़कदूम' की शूटिंग में व्यस्त है.

'गोलमाल' सीरीज की पहली फिल्म में अभिनेत्री रिमी सेन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी, वहीं दूसरी और तीसरी फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड थीं. खबरें थीं कि 'गोलमाल 4' में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को लिया जा सकता है. हालांकि कहा जा रहा है कि करीना फिल्म के एक स्पेशल गाने का हिस्सा होंगी.

सीरीज की पहली फिल्म 'गोलमालः फन अनलिमिटेड' साल 2006 में आई थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा शर्मन जोशी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, परेश रावल और रिमी सेन प्रमुख भूमिकाओं में थे. इसके सीक्वल 'गोलमाल रिटर्न्स' साल 2008 में और 'गोलमाल 3' साल 2010 में रिलीज़ हुए थे.

सीरीज की चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोलमाल 4, गोलमाल अगेन, परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन, Golmaal 4, Golmaal 4 Actress, Golmaal Again, Ajay Devgn, Parineeti Chopra