विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

परिणीति चोपड़ा की गायकी के मुरीद हैं आयुष्मान, बनेंगी पेशवर गायिका

परिणीति चोपड़ा की गायकी के मुरीद हैं आयुष्मान, बनेंगी पेशवर गायिका
परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बताया कि 'मेरी प्यारी बिंदू' के उनके सह-कलाकार आयुष्मान खुराना उनके करीबी दोस्त हैं. आयुष्मान के बारे में परिणीति ने आईएएनएस को मुंबई से फोन पर बताया, "वह बहुत प्यारे हैं और मेरे सबसे करीबी दोस्त बन गए हैं."

'दम लगा के हईशा' के अभिनेता ने इससे पहले कहा था कि परिणीति प्रतिभाशाली गायिका हैं और उन्हें पेशेवर गायिका बनना चाहिए. परिणीति ने कहा, "वह मुझसे हर रोज कहते हैं कि मैं पेशेवर तौर पर गायन क्यों नहीं शुरू करती? वह भी अद्भुत गायक हैं. आखिरकार मुझे ऐसा सह-कलाकार मिला है, जिसके सामने मैं जितना चाहूं गा सकती हूं. वह मुझे रोकते नहीं हैं, बल्कि मेरे साथ गाने लग जाते हैं."

परिणीति ने कहा "मैं उनकी बात मानकर पेशेवर तौर पर गायन शुरू करने जा रही हूं. मैं 'मेरी प्यारी बिंदू' में गाने जा रही हूं." अक्षय रॉय निर्देशित 'मेरी प्यारी बिंदू' यशराज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा द्वारा निर्मित है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, बालीवुड, फिल्म मेरी प्यारी बिंदू, Parineeti Chopra, Ayushman Khurana, Bollywood, Film Meri Pyari Bindu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com