
पलक तिवारी ने येलो साड़ी में शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो
पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपने हर एक लुक में फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती रहती हैं. लेटेस्ट फोटो उन्होंने येलो साड़ी में शेयर की है. उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. पलक तिवारी के साड़ी लुक से नजरें हटाना मुश्किल है. येलो साड़ी में खुले बाल के साथ पलक तिवारी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पलक ने साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है. इंडियन आउटफिट को उन्होंने ग्लैमरस टच दी है.
यह भी पढ़ें
रेड गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखीं पलक तिवारी, लिखा- रेड कार्पेट पर चलने की बजाय मैं....देखें Photos
रेड साड़ी में पलक तिवारी की खूबसूरती के दीवाने हुए फैन्स, सुपर गॉर्जियस Photo देखे बोले- बिजली गर्ल बनी 'लाल परी'
क्यूटनेस में सभी स्टारकिड्स को मात देते हैं पलक के बॉयफ्रेंड वेदांग रैना, शाहरुख खान की बेटी सुहाना से है कनेक्शन
पलक तिवारी बेहद खूबसूरत हैं और स्टाइल के मामले में अपनी मम्मी श्वेता तिवारी पर गई हैं. पलक तिवारी हार्डी संधू के साथ म्यूजिक एलमब बिजली बिजली से चर्चा में आईं. जल्ह ही वह बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके फोटो वीडिया वायरल होते रहते हैं. वह पॉपुलर स्टारकिड हैं.
बता दें कि हाल ही में वह अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में थीं. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ पार्टी में नजर आने के बाद कहा जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. बाद में पलक ने कहा कि दोनों दोस्त हैं. अब कहा जा रहा है कि बिजली बिजली गर्ल एक्टर वेदांग रैना ( Vedang Raina) को डेट कर रही हैं.
वेदांग जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर रहे हैं. द आर्चीज के फर्स्ट लुक टीज़र को ऑनलाइन आने के बाद वेदांग को लोग जानने लगे हैं. वेदांग के साथ आर्चीज में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी हैं.
ये भी देखें
क्या कॉफी विद करण में नजर आएंगे तीनों खान? करण जौहर ने खुद बताया