
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर के लिए चुना सिलवर कलर का लुक
डिजाइनर सिल्वर राल्फ और रुसो की ड्रेस में पहुंची प्रियंका चोपड़ा
इस साल दूसरी बार ऑस्कर का हिस्सा बनी हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने यहां सिल्वर कलर का डिजाइनर राल्फ और रूसो का एक जियोमैट्रिक पैटर्न का ड्रेस पहना. ऐसे में प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ सिर्फ एक स्टोन ईयररिंग पहने और उनके हाथों में सिलवर कलर के ही हेंडकाफ थें.

प्रियंका ने इस मौके पर अपने लिए सिलवर लुक चुना.

सभी फोटो- एएफपी.
अमेरिका में रविवार रात (भारत में सोमवार सुबह) की राज प्रियंका लॉस एंजेलिस में चल रहे ऑस्कर अवॉर्ड में डिजाइनर सिल्वर राल्फ और रुसो की ड्रेस में यहां पहुंची. इस ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका ने हमेशा की तरह यहां भी दोनों हाथ जोड़कर सभी को नमस्ते किया. प्रियंका ने यहां ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहुनीं और वह सिर्फ ईयरिंग और हाथों में हेंडकफ पहने दिखाई दीं.

दो दिन पहले प्रियंका ने इंग्लिश रॉक बैंड 'द रॉलिंग स्टोन्स' के अगुआ मिक जैगर के साथ ली गयी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये सब को इस बात की जानकारी दी कि वइ इस बार भी ऑस्कर का हिस्सा बनने वाली हैं. हवाई अड्डे के टर्मिनल के भीतर ली गयी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुये प्रियंका ने लिखा है, 'ऑस्कर हम यहां आ गये हैं. मिक जैगर. ला ला लैंड.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Priyanka Chopra, Oscar 2017, Priyanka At Oscars, प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर, ऑस्कर 2017