विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

ऑस्कर जूरी के सदस्य राहुल रवैल ने दिया इस्तीफा, अमोल पालेकर से खफा

ऑस्कर जूरी के सदस्य राहुल रवैल ने दिया इस्तीफा, अमोल पालेकर से खफा
राहुल रवैल (फाइल फोटो)
मुंबई: मशहूर फिल्मकार राहुल रवैल ने ऑस्कर की जूरी से इस्तीफा दे दिया है। इस साल ऑस्कर की जूरी में राहुल रवैल को शामिल किया गया था मगर फिल्म के चयन से पहले ही उन्होंने गुस्से में आकर इस पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि राहुल रवैल को वहां हो रहे पक्षपात की वजह से गुस्सा आया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उसके बाद ऑस्कर के लिए मराठी में बनी फिल्म 'कोर्ट' को भारत की ओर से प्रवेश मिला।

अमोल पालेकर पर आरोप लगाया
बाद में राहुल रवैल ने एसएमएस पर बताया कि 'आप सबको मालूम होगा कि मैंने ऑस्कर जूरी से इस्तीफा दे दिया है। फिल्म कोर्ट का ऑस्कर के लिए चयन होना मेरे इस्तीफे का कारण नहीं है। मैंने त्याग पत्र दिया है इसके चेयरमैन अमोल पालेकर के गलत रवैये की वजह से।'

राहुल रवैल ने ट्वीट कर भी यही कहा कि 'मैं यह क्लियर करना चाहता हूं कि मुझे गर्व है फिल्म कोर्ट के ऑस्कर के लिए सिलेक्शन पर और मैंने कोर्ट की वजह से इस्तीफा नहीं दिया है। मेरे इस्तीफे की वजह हैं अमोल पालेकर।'

गौरतलब है कि पहले भी कई बार ऑस्कर में फिल्मों की एंट्री को लेकर विवाद हुए हैं और पक्षपात के आरोप लगे हैं। कई बार ऐसी फिल्मों को भी ऑस्कर में भेजा गया है जिस पर बहुतों ने उंगली उठाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्मकार राहुल रवैल, ऑस्कर की जूरी, सदस्यता से इस्तीफा, अमोल पालेकर, Rahul Rawail, Oscar Jury, Resignation, Amol Palekar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com