विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

जब ऑस्‍कर अवॉर्ड्स के होस्‍ट जिमी किमेल ने सनी पवार को उठाया गोद में...

जब ऑस्‍कर अवॉर्ड्स के होस्‍ट जिमी किमेल ने सनी पवार को उठाया गोद में...
फोटो एएफपी.
नई दिल्‍ली: ऑस्‍कर में भारत की इकलौती उम्‍मीद रहे देव पटेल भले ही अपने इस पहले नोमिनेशन को पुरस्‍कार में बदलने में नाकामयाब रहे हों, लेकिन 8 साल का सनी पवार वह बच्‍चा है जिसने अपनी पहली ही फिल्‍म से सब का दिल जीत लिया है. सनी पवार पहले रेड कारपेट पर छाये और उसके बाद अपनी कला का लोहा मनवा चुका यह बच्‍चे भले ही भीड़ के बीच में चुपचाप बैठा था लेकिन जैसे ही ऑस्‍कर के होस्‍ट जिमी किमेल की नजर उनपर गई वह स्‍टेज छोड़ भीड़ में सनी के पास आ गए. बता दें कि सनी पवार ने हॉलीवुड फिल्‍म 'लॉयन' में देव पटेल के बचपन का किरदार निभाया है. जिमी किमेल ने सनी को गोद में उठाया और उनके साथ लायनकिंग सीन फिर से दोहराया.

जिमी ने सनी को गोद में उठाया और इसके लिए म्‍यूजिक भी बजाया गया और इन दोनों ने 'द लॉयन किंग' का सीन करने की कोशिश की. सनी पवार यूं तो महज 8 साल के हैं लेकिन ऑस्‍कर के इस शो में इस बच्‍चे की शिरकत ने सब का दिल जीत लिया है.
 
बता दें कि सनी पवार जब ऑस्‍कर के रेड कारपेट पर पहुंचे तो भी सभी लोग इस बच्‍चे को काफी पसंद कर रहे थे. रेड कारपेट पर सनी सूट-बूट में पहुंचे. कुछ दिन पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उसने अपने को-स्टार देव पटेल (भारतीय मूल के अभिनेता) के साथ रेड कार्पेट पर रैंप वॉक किया. महज 8 साल का सनी ऑस्कर्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए सारी नजर अपनी तरफ ले गया.
 
oscar 2017 sunny pawar

सनी पवार से जब पूछा गया कि उसे कौनसी  बॉलीवुड फिल्‍म पसंद है तो उसने पीपल को बताया कि ऋतिक रोशन कि फिल्‍म 'कृष' को अपना फेवरिट बताया. सनी से जब पूछा गया कि वह ग्रैमी अवॉर्ड्स में क्‍या कर रहे थे तो उसने बड़ी मासूमियत से हिंदी में जवाब दिया 'गाना इंजॉय किया.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunny Pawar, Sunny Pawar Lion, सनी पवार, लॉयन, Oscar 2017, ऑस्‍कर 2017, ऑस्‍कर के विजेता, ऑक्‍सर में भारतीय, Indian In Oscar Award
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com