विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

सनी लियोनी को नहीं मिल रहे 'लैला ओ लैला' के लिए 4 करोड़ रुपये

सनी लियोनी को नहीं मिल रहे 'लैला ओ लैला' के लिए 4 करोड़ रुपये
नई दिल्‍ली: खबरों के अनुसार शाहरुख खान की फिल्‍म 'रईस' में सनी लियोनी का आइटम सॉन्‍ग 'लैला ओ लैला' अभी रिलीज भी नहीं हुआ था कि इस गाने पर एक प्रस्‍तुति के लिए उन्‍हें 4 करोड़ रुपये का ऑफर भी आ गया. लेकिन सनी लियोनी ने इस खबर को अफवाह बताते हुए इसका खंडन किया है. सनी लियोनी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर यह खबर सच होती तो मुझे बहुत ही खुशी होती. खबरें थी कि सनी लियोनी को नए साल के मौके पर 'लैला मैं लैला' गाने पर लाइव प्रस्तुति देने के लिए 4 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है.

सनी लियोनी ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि "काश यह सच होता कि मुझे मुंबई में मेरे गीत पर प्रस्तुति देने के लिए 4 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. काश यह सच हो लेकिन दुर्भाग्य से यह सच नहीं है." उन्होंने कहा कि वह इस गीत पर प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हैं. फिल्‍म 'रईस' का यह गाना बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ और इस गाने का इंतजार लाखों फैन्‍स की तरह खुद शाहरुख खान भी करते हुए दिखे.
 
sunny leone

दरअसल यह गाना 1980 की फिल्‍म 'कुर्बानी' का है जो एक्‍ट्रेस जीनत अमान पर फिल्‍माया गया था. उस दौर के इस सुपरहिट गाने का रीमेक शाहरुख की फिल्‍म 'रईस' में देखने को मिलेगा जिसमें सनी लियोनी हैं. वर्ष 1980 की गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी 'रईस' में शाहरुख खान के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान प्रमुख भूमिका में हैं. यह माहिरा की उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunny Leone, Laila O Laila, Raees, Shahrukh Khan Sunny Leone, सनी लियोनी आइटम नंबर, सनी लियोनी 4 करोड़ रुपये का ऑफर, लैला ओ लैला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com