नई दिल्ली:
फिल्म 'उड़ता पंजाब' का एक गाना 'चित्ता वे' जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। शाहिद कपूर इस फिल्म में रॉकस्टार टॉमी सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस गाने को शाहिद पर फिल्माया गया है, वह इसमें रॉकस्टार लुक में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म का मुख्य गीत है, जिसके संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी हैं। इस गीत को शाहिद पर फिल्माया गया है। शाहिद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बुधवार को इस गाने को प्रमोट कर हुए ट्वीट किया कि देखना है 'चित्ता वे', तो देख लो...।
मूल रूप से पंजाबी होने के कारण शाहिद को इस फिल्म में नशीली दवाओं के आदि हो चुके रॉकस्टार टॉमी सिंह के किरदार के साथ पूर्ण रूप से न्याय करते देखा जा सकता है। इस फिल्म में शाहिद के अलावा करीन कपूर, अलिया भट्ट, दलजीत दोसांझ को भी मुख्य किरदारों में देखा जाएगा। अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म 'उड़ता पंजाब' में पंजाब के युवाओं के नशे की लत को दिखाया गया है और यह 17 जून को रिलीज हो रही है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
17 जून को रिलीज होगी फिल्मDekhna hai #ChittaVe? Toh dekho in 3...2...1...here https://t.co/QgHfglOMDg
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 4, 2016
मूल रूप से पंजाबी होने के कारण शाहिद को इस फिल्म में नशीली दवाओं के आदि हो चुके रॉकस्टार टॉमी सिंह के किरदार के साथ पूर्ण रूप से न्याय करते देखा जा सकता है। इस फिल्म में शाहिद के अलावा करीन कपूर, अलिया भट्ट, दलजीत दोसांझ को भी मुख्य किरदारों में देखा जाएगा। अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म 'उड़ता पंजाब' में पंजाब के युवाओं के नशे की लत को दिखाया गया है और यह 17 जून को रिलीज हो रही है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं