नील नितिन मुकेश की सगाई पिछले साल दशहरे पर हुई थी.
पिछले साल दशहरे के शुभ मौके पर सगाई कर चुके एक्टर नील नितिन मुकेश अब जल्द ही शादी करने वाले हैं और उनका वेडिंग कार्ड बेहद अनोखे अंदाज में लोगों तक पहुंचा है. इस कार्ड में शादी के हर कार्यक्रम को नील के दादा मुकेश के गानों से सजाया गया है. एक्टर नील नितिन मुकेश अपनी मंगेतर रुक्मणि सहाय से 9 फरवरी को शादी करेंगे और शादी की रस्में 7 फरवरी से शुरू होगी. नील और रुक्मणि की शादी उदयपुर में काफी शाही अंदाज में होने वाली है. नील और रुक्मणि की शादी का कार्ड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया है.
नील की शादी का कार्ड कॉफी टेबल बुक की तरह डिजाइन किया गया है. बुक के हर पेज में एक नया चैप्टर है. सबसे दिचस्प है कि इस कार्ड के हर पेज पर शादी के फंक्शन के बारे में पूरी जानकारी गायक और नील के दादा मुकेश के गानों के अंदाज में दी गई है. नवंबर 2016 में नील और रुक्मणि की इंगेजमेंट हुई थी.
जानकारी के अनुसार नील नितिन मुकेश की यह शादी काफी प्राइवेट रहने वाली है और इसमें सिर्फ उनके नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. 7 फरवरी से शुरू होने वाली इन रस्मों में हल्दी, मेंहदी जैसी सभी रस्में की जाएंगी.
इस बीच नील के पिता और गायक नितिन मुकेश का कहना है, 'मैं काफी उत्साहित और खुश हूं. हम अपने परिवार में रुक्मणि का बहुत प्यार से स्वागत कर रहे हैं. ' प्रसिद्ध गायक मुकेश के पोते और एक्टर नील को आखिरी बार फिल्म 'वजीर' में देखा गया था जो इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. इसके अलावा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो', 'आ देखें जरा', 'प्लेयर्स', 'शॉर्टकट रोमियो', 'न्यूयॉर्क' और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
नील की शादी का कार्ड कॉफी टेबल बुक की तरह डिजाइन किया गया है. बुक के हर पेज में एक नया चैप्टर है. सबसे दिचस्प है कि इस कार्ड के हर पेज पर शादी के फंक्शन के बारे में पूरी जानकारी गायक और नील के दादा मुकेश के गानों के अंदाज में दी गई है. नवंबर 2016 में नील और रुक्मणि की इंगेजमेंट हुई थी.
जानकारी के अनुसार नील नितिन मुकेश की यह शादी काफी प्राइवेट रहने वाली है और इसमें सिर्फ उनके नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. 7 फरवरी से शुरू होने वाली इन रस्मों में हल्दी, मेंहदी जैसी सभी रस्में की जाएंगी.
इस बीच नील के पिता और गायक नितिन मुकेश का कहना है, 'मैं काफी उत्साहित और खुश हूं. हम अपने परिवार में रुक्मणि का बहुत प्यार से स्वागत कर रहे हैं. ' प्रसिद्ध गायक मुकेश के पोते और एक्टर नील को आखिरी बार फिल्म 'वजीर' में देखा गया था जो इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. इसके अलावा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो', 'आ देखें जरा', 'प्लेयर्स', 'शॉर्टकट रोमियो', 'न्यूयॉर्क' और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Neil Nitin Mukesh, Neil Nitin Mukesh And Rukmini Sahay, Neil Nitine Mukesh Wedding Card, Wedding Cards, Bollywood News In Hindi, नील नितिन मुकेश की शादी, नील नितिन मुकेश की शादी का कार्ड, नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय