विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2012

कारगिल में जवानों के साथ 10 दिन बिताएंगी नेहा धूपिया

कारगिल में जवानों के साथ 10 दिन बिताएंगी नेहा धूपिया
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया इन दिनों कारगिल में हैं और वह सेना के जवानों के साथ 10 दिन बिताएंगी।

नेहा ने कहा, आजादी का मेरे जीवन में बहुत महत्व है। विश्वास करें या न करें मैं नियंत्रण रेखा के पास कारगिल जा रही हूं। मैं अपने अगले 10 दिन हमारी सेना के जवान के साथ बिताने जा रही हूं।

एक सैन्य पृष्ठभूमि से आने वाली 31 वर्षीय नेहा ने कहा, वहां 10 दिन बिताना काफी रोचक होगा।

नेहा ने 'मैक्सिम' पत्रिका के नए संस्करण के अनावरण के मौके पर यह बात कही। वह इसके मुख पृष्ठ पर नजर आएंगी और यह तीसरी बार है जब उन्हें यह मौका मिला है।

नेहा ने कहा, मेरे विचार से एक पत्रिका के मुख पृष्ठ पर आना बड़ी बात होती है। इसको मतलब यह नहीं होता कि आप सिर्फ एक महीने के लिए प्रभावी हैं बल्कि आपने इस तरह अपनी पहचान बनाई है कि आपकी वजह से एक पत्रिका बिकती है। आपके चेहरे को देखकर लोग बाकी के पृष्ठ के बारे में समझ जाते हैं।

पिछले दिनों नेहा 'मैक्सिमम' फिल्म में नजर आई थीं और वह एक नई फिल्म 'रश' में नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Neha Dhupia Excited About Kargil Trip, Neha Dhupia, नेहा धूपिया, कारगिल यात्रा पर नेहा धूपिया