विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

बाबुमोशाय बंदूकबाज: 'ए सैयां...' करते हुए हाथ में चोट लगवा बैठे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक्‍टर अक्‍सर एक्शन सीन करते हुए चोट लगवा लेते हैं. लेकिन नवाज के साथ उल्टा हुआ और उन्‍हें रोमांटिक गाना 'ऐ सैयां' की शूटिंग के दौरान हाथ पर चोट लग गई.

बाबुमोशाय बंदूकबाज: 'ए सैयां...' करते हुए हाथ में चोट लगवा बैठे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवाजुद्दीन को 'ए सैयां' गाना शूट करते हुए हाथ में लगी चोट
गाने में खाली टिन का कनस्‍तर बजाते दिख रहे थे नवाज
25 अगस्‍त को रिलीज हो रही है फिल्‍म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज'
नई दिल्‍ली: इन दिनों एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्‍म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के प्रमोशन में काफी जगह घूमते नजर आ रहे हैं. इस फिल्‍म में नवाज का देसी अंदाज इसे टॉक ऑफ द टाउन पहले ही बना चुका है. जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट करीब आ रही है, फिल्म को लेकर कई तरह की सुर्खियां भी सामने आ रही हैं. हाल ही में फिल्म 'ऐ सैयां' गाना रिलीज हुआ है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब नवाज इस गाने को शूट कर रहे थे उस समय वे चोटिल थे. अक्सर अधिकतर कलाकर एक्शन सीन करते हुए चोट लगवा लेते हैं. लेकिन नवाज के साथ उल्टा हुआ है. उन्होंने ऐ सैयां गाने की शूटिंग के दौरान अपने हाथ पर चोट लगवा ली.

यह भी पढ़ें: क्‍या है यह #StripstoBasics जिसके लिए वाणी कपूर उतार रही हैं अपने कपड़े...?

इस गाने को करते समय उनके हाथ में कई गहरे कट लग गए लेकिन उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी. यहां तक कि डायरेक्टर कुषाण नंदी तक को इस बारे में पता नहीं चला. लेकिन जब उन्होंने खून देखा तो वे सकते में रह गए.

आप भी देखें फिल्‍म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' का यह दिलचस्‍प गाना-



यह भी पढ़ें: 'तो इस वजह से स्कूल के दिनों में क्लास रूम से बाहर किए जाते थे सुशांत सिंह राजपूत

कुषाण कहते हैं, 'नवाजुद्दीन ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और वे कमरे पर जाकर सोना चाहते थे. हमने उन्हें वहीं रुकने के लिए कहा और सेट पर डॉक्टर को बुलाया. उन्हें लोकल एनस्थेशिया दिया गया और कई टांके आए.' यही मेहनत ही तो है कि नवाज की फिल्म चले या न चले लेकिन उनका काम हमेशा पसंद किया जाता है. बाबूमोशाय बंदूकबाज 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.

VIDEO: स्‍पॉटलाइट : मिलिए श्रीदेवी, अक्षय खन्‍ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी से...



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com