
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवाजुद्दीन को 'ए सैयां' गाना शूट करते हुए हाथ में लगी चोट
गाने में खाली टिन का कनस्तर बजाते दिख रहे थे नवाज
25 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज'
यह भी पढ़ें: क्या है यह #StripstoBasics जिसके लिए वाणी कपूर उतार रही हैं अपने कपड़े...?
इस गाने को करते समय उनके हाथ में कई गहरे कट लग गए लेकिन उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी. यहां तक कि डायरेक्टर कुषाण नंदी तक को इस बारे में पता नहीं चला. लेकिन जब उन्होंने खून देखा तो वे सकते में रह गए.
आप भी देखें फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' का यह दिलचस्प गाना-
यह भी पढ़ें: 'तो इस वजह से स्कूल के दिनों में क्लास रूम से बाहर किए जाते थे सुशांत सिंह राजपूत
कुषाण कहते हैं, 'नवाजुद्दीन ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और वे कमरे पर जाकर सोना चाहते थे. हमने उन्हें वहीं रुकने के लिए कहा और सेट पर डॉक्टर को बुलाया. उन्हें लोकल एनस्थेशिया दिया गया और कई टांके आए.' यही मेहनत ही तो है कि नवाज की फिल्म चले या न चले लेकिन उनका काम हमेशा पसंद किया जाता है. बाबूमोशाय बंदूकबाज 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
VIDEO: स्पॉटलाइट : मिलिए श्रीदेवी, अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी से...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं