
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए उनका 39वां जन्मदिन जिंदगी का सबसे यादगार जन्मदिन बन गया, जो उन्होंने कान फिल्म समारोह के दौरान अपने दोस्तों फिल्मकार अनुराग कश्यप, मधु मंतेना, विकास बहल और अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी के साथ मनाया।
इसी रविवार को नवाजुद्दीन 39 साल के हुए हैं। उन्होंने कहा, " मैं क्या करता, मेरे पास कपड़े खरीदने के लिए वक्त ही नहीं था। एक सूट घर पर पड़ा था, जो पहले नहीं पहना था, बस वही लेकर आ गया।"
नवाजुद्दीन 66वें अंतरराष्ट्रीय कान फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के कान शहर गए हुए हैं। समारोह में प्रदर्शन के लिए उनकी चार फिल्मों का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा, "भगवान की कृपा रही है। एक ही साल में चार फिल्मों का कान के लिए चुना जाना किसी सपने की तरह है। शनिवार को 'मॉनसून शूटआउट' का प्रदर्शन था, रविवार को 'लंचबॉक्स' और 'बॉम्बे टॉकीज' दिखाई गई। तीनों फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया। मेरे जन्मदिन के लिए इससे अच्छा उपहार कुछ नहीं हो सकता।"
इसके बाद रविवार की रात नवाजुद्दीन के दोस्तों ने उनके लिए जन्मदिन की पार्टी रखी थी। उन्होंने कहा, "कान में मेरी फिल्मों को मिली प्रतिक्रिया मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। पूरे 13 सालों तक मुझे फिल्मों में पहचान नहीं मिली। मुझे जो भी काम मिला, करता गया। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने मेरी जिंदगी बदल दी। आज मुझे ऐसा लगता है, जैसे यही मेरी शुरुआत है। इसलिए मेरी नज़र में यह मेरा पहला जन्मदिन है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन, कान फिल्म फेस्टिवल, कान फिल्म समारोह, Nawazuddin SIddiqui, Nawazuddin SIddiqui Birthday, Cannes Film Festival