
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेब्यू के लिए तैयार जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी
संजय लीला भंसाली करेंगे मिजान की डेब्यू फिल्म का निर्माण
बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा से है मिजान की गहरी दोस्ती
My sons journey into filmdom starts today officially . pic.twitter.com/vAwYa7QoRS
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) July 18, 2017
मालूम हो कि, भंसाली ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के बच्चों को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. उन्होंने ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को फिल्म 'सावरियां' से लांच किया था, जिन्होंने उनके साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था.
बिग बी की नातिन के करीबी दोस्त हैं मिजान
वैसे, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ करीबियों के चलते मिजान सुर्खियों में आ चुके हैं. पिछले महीने नव्या को एक पीवीआर के बाहर देखा गया था, उनके साथ मिजान भी मौजूद थे जिन्होंने अपने कपड़ों से चेहरा ढक लिया था.


कुछ दिनों बाद दोबारा दोनों को मीडिया ने एक-साथ स्पॉट किया. इस बार भी मिजान अपने चेहरे को मीडिया से छिपाते दिखे. नव्या और मिजान दोनों एक ही फ्रेंड सर्कल के हैं. दोनों बीते कुछ वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं और साथ में घूमना पसंद करते हैं. हो सकता है कि डेब्यू से पहले मिजान नहीं चाहते हों कि उनका नाम नव्या के साथ जोड़ा जाए. शायद इसी वजह से वह मीडिया को देख अपना चेहरा छिपा लेते हैं!
3 बच्चों के पिता हैं जावेद जाफरी
जावेद की फैमिली लाइमलाइट से दूर ही रहती है, लेकिन उनकी बेटी अलाविया फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित स्टार डॉटर्स में से एक हैं.
अलाविया बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की जबरदस्त फैन हैं और उनके साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. जावेद के तीन बच्चे हैं. अलाविया के अलावा उनके दो बेटे मिजान और अब्बास जाफरी हैं. उनकी पत्नी का नाम हबीबा जाफरी है.
(इनपुट भाषा से भी)
वीडियो में जानें जावेद जाफरी की फिटनेस का राज.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं