मुंबई : बॉलीवुड के बेहद संजीदा अभिनेता माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह जल्द ही एक टीवी प्रोग्राम के होस्ट के तौर पर छोटे पर्दे पर नज़र आएंगे।
इस कार्यक्रम में वह भारत में क्रिकेट के इतिहास से जुड़े क़िस्से-कहानियों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे। देश में गहराई तक बसे इस खेल की शुरुआत ब्रिटिश काल में कैसे हुई और कैसे घास के मैदान ने ईडन गार्डन की शक्ल ली, ऐसी कई गाथाओं का ज़िक्र इस कार्यक्रम में होगा।
नसीर बचपन से ही क्रिकेट के प्रशंसक रहे हैं। नागेश कुकुनूर की फ़िल्म 'इकबाल' में वो क्रिकेट कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। यह कार्यक्रम जुलाई महीने से प्रसारित होगा।
इस कार्यक्रम में वह भारत में क्रिकेट के इतिहास से जुड़े क़िस्से-कहानियों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे। देश में गहराई तक बसे इस खेल की शुरुआत ब्रिटिश काल में कैसे हुई और कैसे घास के मैदान ने ईडन गार्डन की शक्ल ली, ऐसी कई गाथाओं का ज़िक्र इस कार्यक्रम में होगा।
नसीर बचपन से ही क्रिकेट के प्रशंसक रहे हैं। नागेश कुकुनूर की फ़िल्म 'इकबाल' में वो क्रिकेट कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। यह कार्यक्रम जुलाई महीने से प्रसारित होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नसीरुद्दीन शाह, क्रिकेट शो, टीवी होस्टिंग, टीवी शो, Naseeruddin Shah, TV Show, TV Show Hosting, Cricket Show