विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2015

खास बातचीत : फ़िल्म निर्देशन में वापसी करेंगे नाना पाटेकर, पत्नी बनीं राइटर

मुंबई : अभिनेता नाना पाटेकर जल्द ही निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फ़िल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है मगर नाना के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म की कहानी लिखी जा चुकी है। इस फ़िल्म की कहानी नाना की पत्नी नीलकांति पाटेकर ने मंगेश कुलकर्णी के साथ मिलकर लिखी है।

फ़िल्म के बारे में ज़्यादा बात तो नाना ने नहीं की मगर ये ज़रूर बताया कि वो जल्द ही फ़िल्म शुरू करेंगे। नाना ने 1991 में फ़िल्म 'प्रहार' का पहली और आखरी बार निर्देशन किया था। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल तो नहीं हुई थी मगर फ़िल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था।

नाना पाटेकर की फ़िल्म 'प्रहार' समाज की गन्दगी को उजागर कर रही थी जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित और डिम्पल कपाड़िया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। नाना अपने निर्देशन में बनने वाली इस नई फ़िल्म में भी मनोरंजन के साथ कोई न कोई सन्देश लेकर आएंगे क्योंकि नाना कहते हैं, '40 से 45 साल हो गए काम करते हुए। सब कुछ कमा लिया। अब वही करूंगा जो अच्छा लगेगा। और खुशकिस्मत हूं कि ऐसे माध्यम में हूं जहां अपने दिल की बात या अच्छी सोच और विचार समाज तक पहुंचा सकता हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाना पाटेकर, बॉलीवुड, फिल्‍म निर्देशन, नीलकांति पाटेकर, Nana Patekar, Bollywood, Film Direction, Neelkanti Patekar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com