
फिल्म 'नाम शबाना' का एक सीन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'नाम शबाना' का ट्रेलर हुआ रिलीज
'बेबी' के बाद फिर से जबरदस्त एक्शन करते दिख रही हैं तापसी पन्नू
31 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 'नाम शबाना'
बॉलीवुड में अक्सर सीक्वेल कहानियां देखने को मिलती हैं, लेकिन यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बेबी' से पहले की कहानी है. दरअसल इस फिल्म में शबाना बनी तापसी का किरदार काफी पसंद किया गया था. उस फिल्म में तापसी थोड़ी देर के लिए ही दिखीं लेकिन उस किरदार में भी उन्हें काफी अच्छा एक्शन करते देखा गया था. दो साल बाद रिलीज हो रही इस फिल्म में निर्देशक शिवम नायर ने शबाना के किरदार की पिछली कहानी को दिखाया है.

इस ट्रेलर में मनोज वाजपेयी, तापसी पन्नू को एक एजेंट के रूप में ट्रेंड करते दिख रहे हैं. शबाना के इस मिशन में अक्षय कुमार भी साथ दिख रहे हैं.
यहां देखें फिल्म 'नाम शबाना' का ट्रेलर-
फिल्म निर्देशक नीरज पांडेय सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी लिखने के लिए जाने जाते हैं. नीरज पांडेय ने अब तक फिल्म 'वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और हाल में आई शानदार फिल्म 'एमएस धोनी' जैसी फिल्में बनाई हैं, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित थीं. इसी कड़ी में नीरज की अगली फिल्म है 'नाम शबाना' है. नीरज को बड़े स्तर के खुफिया पुलिस केस फाइलों पर फिल्में बनाने वाले के रूप में भी जाना जाता है. नीरज की यूनिट के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ‘नाम शबाना’शबाना नाम की एक अंडरकवर महिला एजेंट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है.
फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन दिया, 'शबाना मुझे एक कहावत की याद दिलाती है कि एक महिला केवल उसी समय कमजोर होती है जब उसकी नेलपॉलिश गीली हो. नाम शबाना का पोस्टर शेयर कर रहा हूं, ज्यादा जल्द ही.'
Shabana reminds me of a quote,"The only time a woman is helpless is when her nail polish is drying!"Sharing the #NaamShabanaPoster,more soon pic.twitter.com/KUsyv5Oi7t
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2017
इस फिल्म के लिए तापसी ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट कूडो और क्रव मागा में शबाना कैफ के किरदार के लिए ट्रेनिंग ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Taapse Pannu, Naam Shabana Taapsee Pannu, Trailer Launch, Akshay Kumar, तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, नाम शबाना, ट्रेलर लॉन्च