विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

इमरान हाशमी ने कहा, फिल्म ‘अजहर’ में होंगी मैच फिक्सिंग के बारे में कई अनसुनी जानकारियां

इमरान हाशमी ने कहा, फिल्म ‘अजहर’ में होंगी मैच फिक्सिंग के बारे में कई अनसुनी जानकारियां
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जीवनी पर बन रही फिल्म ‘अजहर’ में उनकी भूमिका को जीवंत करना इमरान हाशमी के लिए एक चुनौती था। इस फिल्म में मैच फिक्सिंग कांड में पूर्व कप्तान की भूमिका का घटनाक्रम दिखाया गया है। नीचे फिल्म का ट्रेलर भी देखिए-

27 नवंबर 2000 को अजहरुद्दीन को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था और आठ दिन के बाद बीसीसीआई ने इस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने अजहर के खेलने पर जीवनभर का प्रतिबंध लगा दिया था। 2012 में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने यह प्रतिबंध हटा लिया।

हाशमी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘जब हम एक मैच देखते हैं, तब हमें मैदान में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी रहती है। किसी को यह मालूम नहीं रहता कि लॉकर रूम, होटलों, गलियारों में क्रिकेटरों के बीच बातचीत में क्या हो रहा है और उनके रिश्तों के बारे में कोई नहीं जानता। कैसे वे मैच फिक्सिंग कांडों में शामिल होते हैं?' उन्होंने इस फिल्म के लिए मुझे ढेर सारी सामग्री दी, जो हम पूर्व में नहीं जानते थे।’’

देखिए, इस फिल्म का ट्रेलर-
अभिनेता ने बताया कि ‘अजहर’ के लिए अजहरूद्दीन ने अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन से संबंधित घटनाएं साझा की है। उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने हमारे साथ बहुत खुलकर बातचीत की। वह एक वास्तविक इंसान हैं। उन्होंने अपने जीवन के सभी घटनाक्रम के बारे में हमें बताया।’’ ‘जन्नत’ में एक बुकी के रूप में काम कर चुके ‘हमारी अधूरी कहानी’ के अभिनेता ने बताया कि क्रिकेटर की भूमिका करने के लिए उन्हें ढेर सारे प्रशिक्षणों से गुजरना पड़ा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजहरुद्दीन, फिल्म अजहर, इमरान हाशमी, अजहर फिल्म, बॉलीवुड, मैच फिक्सिंग, क्रिकेट, Mohammad Azharuddin, Azharuddin, Film Azhar, Movie Azhar, Emraan Hashmi, Azhar Movie, Bollywood, Match Fixing, Cricket, Azhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com