विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

मातृत्व एक ऐसी चीज है जो घमंड को खत्म कर देती है : लारा दत्ता

मातृत्व एक ऐसी चीज है जो घमंड को खत्म कर देती है : लारा दत्ता
लारा दत्ता (फाइल फोटो)
मुंबई: पूर्व मिस युनिवर्स और एक सफल अभिनेत्री रहीं लारा दत्ता ने मां बनने के बाद खुद को चकाचौंध से एक तरह से दूर कर लिया है. 38 वर्षीय ‘अजहर ’ की अभिनेत्री का कहना है कि मां बनने के बाद आपका ध्यान खुद से बच्चे की तरफ चला जाता है. मातृत्व घमंड को पूरी तरह से खत्म कर देता है और आराम प्रमुख हो जाता है.  

लारा और उनके पति और टेनिस स्टार महेश भूपति चार वर्षीय बेटी सायरा के माता-पिता हैं. लारा का कहना है कि 'जो कुछ भी मैं पहनती हूं, मैं अपनी बेटी से उसके बारे में राय लेती हूं. वह हर चीज पर नजर रखती है और मेरे बाल, मेकअप और कपड़ों पर उसका पूरा अधिकार है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मातृत्व, लारा दत्ता, बेटी, Motherhood, Lara Dutta, Daughter