विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

‘मोहल्ला अस्सी’ के निर्देशक बोले, मेरी फिल्म को बदनाम करने की कोशिश है फुटेज लीक

‘मोहल्ला अस्सी’ के निर्देशक बोले, मेरी फिल्म को बदनाम करने की कोशिश है फुटेज लीक
फिल्म मोहल्ला अस्सी का एक दृश्य
मुंबई: फिल्म निर्माता चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी का कहना है कि उनकी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का बिना सेंसर किया हुआ फुटेज लीक होना दर्शकों को गुमराह करने का प्रयास है।

लीक हुए इस बिना संपादित वीडियो में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन दिख रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले इसके इंटरनेट पर आने के बाद उसे वाराणसी के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

द्विवेद्वी ने कहा कि इस संबंध में अपने किसी रिश्तेदार से सूचना मिलने के बाद उन्होंने पाइरेटेड फुटेज देखी। उनका कहना है, 'जिस तरह से 'मोहल्ला अस्सी' का पाइरेटेड फुटेज सर्कुलेट हो रहा है, मुझे ऐसा मालूम होता है कि यह मेरी फिल्म को बदनाम करने की कोशिश है। यह खराब और दूषित मानसिकता वालों का कारनामा है।' उन्होंने कहा कि वह मामले की शिकायत साइबर शाखा में की है और वे लोग इसकी जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता काशीनाथ सिंह की पुस्तक 'काशी का अस्सी', विशेष रूप से उसके अध्याय 'पांडेय कौन कुमति तोहेन लागी' पर आधारित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहल्ला अस्सी, सेंसर बोर्ड, चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी, पाइरेटेड फुटेज, फुटेज लीक, वाराणसी, बनारस, सनी देओल, Mohalla Assi, Sensor Board, Chandra Prakash Dwivedi, Sunny Deol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com