'मिर्ज़िया' सात अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़.
नई दिल्ली:
हर्षवर्धन कपूर और सयामी खेर अभिनीत फिल्म 'मिर्ज़िया' का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया गया गया है. यह ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि तीन मिनट तक स्क्रीन से आपकी नज़र ही नहीं हटेगी. फिल्म पंजाबी लोककथा के नायक मिर्ज़ा साहिबान पर बनी है, जो दो कालों को जोड़ती सी लगती है. दूसरे ट्रेलर में वर्तमान की कहानी दिखाई गई है और बीच-बीच में मिर्ज़ा साहिबान के जीवन का फ्लैशबैक भी दिखाती है.
फिल्म के इस ट्रेलर में हर्षवर्धन और सयामी रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से लग रहा है कि 'मिर्ज़िया' बेइंतेहां मोहब्बत और उस मोहब्बत के दुश्मनों के बीच की लड़ाई की कहानी है.
हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे और अभिनेत्री सोनम कपूर के भाई हैं. अभिनेता के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित 'मिर्ज़िया' सात अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
फिल्म के इस ट्रेलर में हर्षवर्धन और सयामी रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से लग रहा है कि 'मिर्ज़िया' बेइंतेहां मोहब्बत और उस मोहब्बत के दुश्मनों के बीच की लड़ाई की कहानी है.
हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे और अभिनेत्री सोनम कपूर के भाई हैं. अभिनेता के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित 'मिर्ज़िया' सात अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं