विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2013

शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में आग, सब सुरक्षित

शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में आग, सब सुरक्षित
मुंबई:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आवास में गुरुवार रात आग लग गई, लेकिन उनका कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

शाहरुख ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर लिखा, घर पर सब सुरक्षित हैं। सभी संबंधित विभागों का शुक्रिया।

किंग खान ने मजाकिया लहजे में कहा, चूंकि अब घर में आग लगी हुई है तो चलो स्वयं को सेक लें, इसमें कोई बुराई नहीं दिखती।

इस अभिनेता के करीबी एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा कि यह छोटी-सी घटना थी और सब नियंत्रण में है।

सूत्र ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है। यह छोटी-सी बात है और सब कुछ नियंत्रण में है। आग बाथरूम में शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी थी, लेकिन दमकलकर्मियों ने उस पर जल्द ही काबू पर लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख के बंगले में आग, मन्नत में आग, Shah Rukh Khan, Fire In Mannat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com