विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

मिलिए, अमिताभ बच्‍चन की '3 सुंदरियों' से, जो उनके लिए ऑर्किड की तरह दुर्लभ और बहुमूल्‍य हैं

मिलिए, अमिताभ बच्‍चन की '3 सुंदरियों' से, जो उनके लिए ऑर्किड की तरह दुर्लभ और बहुमूल्‍य हैं
नई दिल्‍ली: अपनी आगामी फिल्म Te3n की हाल ही में शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने मंगलवार को अपने ब्‍लॉग में उन महिलाओं का जिक्र किया, जिन्‍हें वह बेहद प्‍यार करते हैं। बिग बी ने अपनी बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, बेटी श्‍वेता और पोती आराध्‍या की एक सुंदर सी तस्‍वीर पोस्‍ट की और उनकी तुलना 'दुर्लभ और बहुमूल्य' ऑर्किड के फूलों से की।

बिग बी ने फोटोग्राफ पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'ऑर्किड विविध प्रकार के होते हैं, लेकिन वे दुर्लभ और मूल्‍यवान होते हैं... उन्‍हीं में से कुछ ऑर्किड मेरे पास भी मौजूद हैं जो अपनी उपस्थिति से मेरे लिए उसी मूल्‍य का अहसास कराते हैं... लेकिन जब वे मेरे जीवन को संवारते हैं तो मेरे लिए और भी बहुमूल्‍य हो जाते हैं... ये ऑर्किड हैं, मेरी तीन खूबसूरत बेटियां... जिन्‍होंने अपनी दाहिनी ओर बालों में फूल लगाया हुआ है।'
 
फोटो सौजन्य : srbachchan

उन्‍होंने यह भी लिखा, 'महिलाएं कुछ खास होती हैं... वे हमेशा से खास रही हैं और रहेंगी...।'

ऐश्‍वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्‍चन से शादी की थी और आराध्‍या का जन्‍म नवंबर 2011 में हुआ था। उनकी बेटी श्‍वेता का विवाह बिजनेसमैन निखिल नंदा के साथ हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, श्‍वेता बच्‍चन, आराध्‍या, Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Shweta Bachchan Nanda, Aaradhya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com