प्रियंका चोपड़ा के लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर है 'मैरी कॉम'

प्रियंका चोपड़ा के लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर है 'मैरी कॉम'

प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

मुंबई:

प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'मैरी कॉम' ने अपनी रिलीज के दो साल पूरा कर लिए हैं. इस मौके पर अभिनेत्री का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए महज एक फिल्म नहीं, बल्कि उससे बढ़कर मायने रखती है.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर बायोपिक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'वाह, समय कैसे गुजर जाता है. 'मैराकॉम' के दो साल हो गए. यह फिल्म मेरे लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर थी. मुझे लगता है कि मैंने अपने पिता को खोने की सारी तकलीफ को इस फिल्म में डाला है.' बॉक्सिंग चैंपियन एमसी. मैरीकॉम के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में प्रियंका ने एक निडर खिलाड़ी की भूमिका को निभाया है.
 


प्रियंका (34) ने इस फिल्म पर उनके साथ काम करने वाले संजय लीला भंसाली, उमंग कुमार, मैरीकॉम, सैविन और फिल्म को प्यार देने के लिए लोगों का भी धन्यवाद किया. संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 मोशंस पिक्चर्स द्वारा बने इस फिल्म को उमंग कुमार ने निर्देशित किया. फिल्म में अभिनेता दर्शन कुमार भी थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com