प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
न बॉलीवुड न हॉलीवुड, आजकल बॉक्स ऑफिस में मराठी फिल्म 'सैरात' की धूम मची है। फिल्म 'सैरात' मराठी फिल्म के बॉक्स आंकड़ों में इतिहास बना रही है। नागराज मञ्जुले द्वारा निर्देशित रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर की 'सैरात' एक लव स्टोरी है।
यह समाज के रीति रिवाजों के खिलाफ लड़ते दो प्रेमियों की अनोखी कहानी है। फिल्म ने देसी बाजार में 55 करोड़ से जायदा की कमाई कर ली है। 55 करोड़ की कमाई करके 'सैरात' ने एक्टर रितेश देशमुख की हिट मराठी फिल्म 'लाइ भारी' के 41.11 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म 'सैरात' की आमिर खान ने ट्विटर पर तारीफ की है और 'सैरात' को लगातार ऑडियंस और आलोचकों की वाहवाही मिल रही है।
यह समाज के रीति रिवाजों के खिलाफ लड़ते दो प्रेमियों की अनोखी कहानी है। फिल्म ने देसी बाजार में 55 करोड़ से जायदा की कमाई कर ली है। 55 करोड़ की कमाई करके 'सैरात' ने एक्टर रितेश देशमुख की हिट मराठी फिल्म 'लाइ भारी' के 41.11 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म 'सैरात' की आमिर खान ने ट्विटर पर तारीफ की है और 'सैरात' को लगातार ऑडियंस और आलोचकों की वाहवाही मिल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं