फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पटना:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार सरकार फिल्म ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ को राज्य में पहले ही करमुक्त कर चुकी है।
कुमार ने ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ नामक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार सरकार फिल्म ‘मांझी-द मांउटेन मैन’ पर कर छूट की घोषणा पहले ही कर चुकी है।’’ यह फिल्म गया जिले के गहलौर गांव के गरीब मजदूर दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है। उन्हें ‘मांउटेन मैन’ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने अपनी पत्नी की याद में बस हथौडे और छेनी के उपयोग से ही पहाड़ के बीच से रास्ता बना दिया था। उनकी पत्नी इलाज के अभाव में मर गई थीं क्योंकि निकटतम अस्पताल तक पहुंचने में इस पहाड़ के चलते काफी समय लगता था।
मुख्यमंत्री ने अतीत में ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में एक बार मांझी के लिए अपनी कुर्सी छोड़कर उनके प्रति दुर्लभ सम्मान प्रदर्शित किया था।
फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी दशरथ मांझी के किरदार में हैं। राधिका आप्टे उनकी पत्नी की भूमिका कर रही हैं। फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।
कुमार ने ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ नामक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार सरकार फिल्म ‘मांझी-द मांउटेन मैन’ पर कर छूट की घोषणा पहले ही कर चुकी है।’’ यह फिल्म गया जिले के गहलौर गांव के गरीब मजदूर दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है। उन्हें ‘मांउटेन मैन’ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने अपनी पत्नी की याद में बस हथौडे और छेनी के उपयोग से ही पहाड़ के बीच से रास्ता बना दिया था। उनकी पत्नी इलाज के अभाव में मर गई थीं क्योंकि निकटतम अस्पताल तक पहुंचने में इस पहाड़ के चलते काफी समय लगता था।
मुख्यमंत्री ने अतीत में ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में एक बार मांझी के लिए अपनी कुर्सी छोड़कर उनके प्रति दुर्लभ सम्मान प्रदर्शित किया था।
फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी दशरथ मांझी के किरदार में हैं। राधिका आप्टे उनकी पत्नी की भूमिका कर रही हैं। फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं