विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

नवाजुद्दीन की फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन' रिलीज से पहले ही हुई लीक

नवाजुद्दीन की फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन' रिलीज से पहले ही हुई लीक
फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन' का पोस्टर
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी की आने वाली फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन' रिलीज से पहले ही ऑनलाइन साइटों पर लीक हो गई है।

केतन मेहता की निर्देशित यह फिल्म इसी महीने की 21 तारीख को रिलीज़ होनी है, लेकिन इसकी प्रीव्यू कॉपी अभी से टोरेंट वेबसाइट पर मौजूद है। इससे फिल्म की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है।

आपको बता दें कि यह फिल्‍म बिहार के रहने वाले दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है, जिन्‍हें माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है। मांझी की पत्‍नी का इलाज के अभाव में देहांत हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने जीवन के 22 साल पहाड़ काटकर रास्ता बनाने में लगा दिए।

इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने माउंटैन मैन मांझी और राधिका आप्‍टे ने उनकी पत्नी की निभाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दकी, मांझी : द माउंटेन मैन, द माउंटेन मैन, टोरेंट, केतन मेहता, Nawazuddin Siddique, Manjhi : The Mountain Man, Torrent, Ketan Mehta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com